इंसान पुत्र की प्राप्ति के लिए दुवा प्रार्थना के साथ साथ न जाने क्या क्या जतन करता है। और पुत्र की प्राप्ति होने पर मंगल गीत, ढोल तासे, डीजे बजवा कर खुशियां मनाता है। उसके बाद अपना तन और पेट काटकर उसकी परवरिश पर सब कुछ निछावर कर देता है। औलाद के जवान होने पर उसकी शादी बारात करता है। यह सब करते-करते माता पिता बुढ़ापे की ओर अग्रसर हो चुके होते है। और फिर वही औलाद अपने बूढ़े माँ बाप को समय से खाना न दे और उनके साथ मारपीट करते हुए उनको घर से निकलने की बात करे तो उन माता पिता पर क्या गुज़रती होगी इसका अंदाज़ा भी लगाना मुस्किल है। आज हम आपको एक ऐसे ही बृद्ध माता पिता से मिलवाते है। जो अपने कलयुगी पुत्र की दास्तां बताते-बताते ज़ारोकतार रोने लगते है।
उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के रामगंज पक्का तालाब निवासी एक बृद्ध आज अपना इलाज कराने जिला अस्पताल पहुंचे और गश खाकर गिर गए। जिससे उनका चश्मा टूट गया और कांच उसके माथे और कई जगह चेहरे पर चुभ गया। जिससे चेहरा फट गया और खून बहने लगा तो मौके पर मौजूद मरीज और उनके तीमारदारों ने उनको एमरजेंसी कक्ष तक पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर उनको भर्ती कर इलाज कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के रामगंज पक्का तालाब निवासी स्वर्गी मोतीलाल गुप्ता का 64 वर्षीय पुत्र सुरेश कुमार गुप्ता जो वक़्त से पहले बृद्ध हो गए है जिससे उनकी तबीयत खराब चल रही थी। आज वह अकेले दवा लेने जिला अस्पताल गए हुए थे। तभी उनको चक्कर आ गया और वह गिर गए जिससे उनके चश्मे का कांच उनके चेहरे पर कई जगह लगने से चेहरा लहूलुहान हो गया। मौके पर मरीजों के तीमारदारों ने किसी तरह उनको जिला अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष तक पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर उनको भर्ती कर इलाज कर रहे हैं।
सुरेश कुमार गुप्ता ने बताया हमारे 4 पुत्र और एक पुत्री ने जन्म लिया था। शुशील गुप्ता, विक्की गुप्ता, अमन गुप्ता , शनि गुप्ता, एक पुत्री ज्योति गुप्ता जिसमे शुसील गुप्ता और विक्की गुप्ता दो पुत्रों की अकाल मौत हो गई। और बेटी ज्योति गुप्ता की शादी हमने कानपुर दीपू गुप्ता के साथ कर दी। अब हम और हमारी पत्नी रानी देवी व हमारे दो पुत्र और बहुएं यहीं हमारा परिवार है। एक पुत्र अमन गुप्ता कानपुर में प्राइवेट नौकरी करता है और दूसरा शनि गुप्ता यही सदर कोतवाली के लखनऊ बाईपास पर कारोबार करता है। अमन गुप्ता और उसकी पत्नी व शनि गुप्ता उसकी पत्नी हमारे साथ रहते है। और आये दिन हमारे साथ शनि गुप्ता मारपीट करता है। और खाने को नही देता बराबर हमको भूखे पेट ही सोना पड़ता है। जब कि अमन गुप्ता और उसकी पत्नी खाने को देती है तो उसको भी खाना देने से मना करता है। और कहता है घर हमारे नाम लिखकर माता पिता दोनों लोग कही चले जाओ। बताते-बताते बृद्ध सुरेश गुप्ता ज़ारोकतार रोने लगते है उनकी पीड़ा देखकर बस यही मुँह से निकलता है कि ऐसी औलाद से बे औलाद बेहतर है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
