उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में तेज रफ्तार से ओवर टेक कर आगे जा रही ट्रक की टक्कर में बाइक सवार युवक की कुचलकर घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। आसपास के लोगों ने चालक समेत ट्रक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। जहां से वापस आने के बाद शव का अंतिम दाह संस्कार कर दिया गया। मानिकपुर नगर व थाना क्षेत्र के रहमत अली का पुरवा निवासी आकाश यादव 18 वर्ष पुत्र मुन्नालाल यादव तीन भाइयों में माझिल भाई था। जो जीविकोपार्जन के लिए जीप कार और ट्रैक्टर की ड्राइवरी का कार्य करता था। सोमवार को रात लगभग 9:15 बजे बाइक से अपने घर प्रयागराज लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग से जा रहा था।

मिरगड़वा चौराहे के पास जब पहुंचा, उसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक नंबर Dl 1 MA 1401 बाइक सवार को ओवरटेक कर आगे निकल रही थी। ड्राइवर ने अचानक ट्रक को बाई तरफ मोड़ दिया। जिससे बाइक सवार ट्रक की चपेट में आकर गिर पड़ा। सड़क पर बाइक सवार के गिरते ही अनियंत्रित ट्रक युवक के सिर को कुचलती हुई आगे निकल गई। घटनास्थल के प्रत्यक्ष दर्शकों व राहगीरों ने चालक समेत ट्रक को भागने से पहले ही पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस को ड्राइवर को सौंप दिया। घटना की जानकारी होते हुए घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों में रोना पीटना तथा कोहराम मच गया। पुलिस ने तत्काल घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाकाकर ले गए। जहां देखते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रात में ही शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मंगलवार अपरान्ह शव के घर पहुंचने पर एक बार फिर परिजनों में करूंड क्रंदन शुरू हो गया। शव का अंतिम दहा संस्कार मानिकपुर के गंगा राजघाट पर कर दिया गया।: – शाहबाज खान की खास रिपोर्ट

By