उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में शौच क्रिया करने के लिए गया युवक बकुलाही नदी के गहरे पानी में डूब गया। दूसरे दिन सुबह शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है। बाघराय थाना क्षेत्र के उमरीकोटिला गांव निवासी अशोककुमार 30 वर्ष पुत्र फुत्तीलाल मंगलवार की देर शाम घर के समीप से बह रही बकुलाही नदी के किनारे शौच क्रिया के लिए गया था। जहां वह गहरे पानी में डूब गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। लेकिन यह जानकारी किसी को नहीं हो पाई। अशोक कुमार के देर रात तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। किंतु अशोक कुमार का कुछ आता पता नहीं चला। किसी अनहोनी की आशंका से परिजन भयभीत व परेशान थे। बुधवार की सुबह आठ बजे ग्रामीण जब नदी के किनारे गए तो देखा कि पानी में शव उतरा रहा है ।
ग्रामीणों की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे परिजनो में रोने चिल्लाने पीटने से कोहराम मच गया तथा घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। अशोक कुमार के बड़े भाई नोखेलाल ने बाघराय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ पांडे ने गांववासियों के सहयोग से मृतक अशोक कुमार का शव बाहर निकलावाया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है। मृतक अशोक कुमार के दो बेटी अंशिका अर्थिका व नवजात बेटा है। पत्नी अनीता का रो-रोकर बुरा हाल है। वह रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी। यही सोच करके कि तीन-तीन बच्चों की अब कैसे होगी परवरिश कौन करेगा देखभाल।: – शाहबाज खान की खास रिपोर्ट
