उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थानां क्षेत्र में आबकारी विभाग व ललौली थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। डीसीएम में भारी मात्रा में तस्करी कर ले जायी जा रही ₹35 लाख कीमत की अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार आबकारी पुलिस एवं थाना ललौली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थानां क्षेत्र के खटौली में स्थित सिंग्नेचर चौहान ढाबा से वाहन ट्रक UP 23AT 2924 से तस्करी कर ले जायी जा रही अवैध शराब इम्पीरियल ब्लू 750 ML की 158 पेटी, 375 ML की 198 पेटी, 180 ML की 197 पेटी, बरामद करते हुए।

आरोपी लखबिन्दर सिंह पुत्र वासन सिंह निवासी तुगलवाला थाना कानूवान जिला गुरदासपुर पंजाब उम्र करीब 51 वर्ष को गिरफ्तार कर स्थानी थाना ललौली पर मु0अ0सं0 200/2023 धारा 419,420,467,468,471 भा0द0वि0 व 60/63/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर है,

आरोपी द्वारा अवैध शराब को तस्करी कर पंजाब से राजस्थान के रास्ते से बिहार व झारखण्ड ले जाया करता था। आरोपी लखबिन्दर सिंह का आपराधिक इतिहास है। आरोपी से हुआ बरामद माल इम्पीरियल ब्लू 750 ML की 158 पेटी, इम्पीरियल ब्लू 375 ML की 198 पेटी, इम्पीरियल ब्लू 180 ML की 197 पेटी, घटना में प्रयुक्त वाहन UP 23AT 2924 अशोक लीलैण्ड ट्रक, घटना में प्रयुक्त दो अदद मोबाइल फोन किया गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By