उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के नौबस्ता घाट के समीप एक महिला का शव मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव की शिनाख्त के बात वैधानिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा निवासी सन्तोष कुमार गुप्ता की 58 वर्षीय पत्नी सुमान रानी गुप्ता खागा कोतवाली क्षेत्र के हरदो सीएचसी में स्टॉप नर्स के पद पर तैनात थी।
वह 10 अगस्त को छुट्टी लेकर अपने पुत्र प्रखर गुप्ता के साथ किसी बाइक सवार के साथ उसकी बाइक पर सवार होकर गई थी। उसके बाद से माँ बेटा दोनों का कुछ पता नही चल रहा था। कल सुल्तानपुर घोष थानां क्षेत्र के नौबस्ता घाट से लगभग एक किलो मीटर आगे एक महिला का शव मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के शिनाख्त के लिए सुमन के परिजनों को बताया कि एक महिला का शव गंगा नदी में मिला है आकर पहचान करले।
सुमन के परिजनों से हुई शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने पंचनामा की कार्यवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पुलिस घटना की जांचपड़ताल में लगी है लोगो से गहनता से पूँछतांछ कर रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
