उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज मोहल्ले से 12 अगस्त को लगभग दोपहर 1:00 बजे घर से बिना बताए चार किशोर अचानक घर से गायब हो गए। जिसकी खोज खबर में परिजन पूरा दिन लगे रहने के बाद उनके गुमशुदगी की रिपोर्ट स्थानीय कोतवाली में दर्ज कराई। अचानक चार किशोरों के गायब होने की जनकारी पुलिस को हुई तो हरकत में आई पुलिस ने तीसरे दिन चारो किशोरों को सकुशल बरामद कर लिया।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के टीचर कालोनी गली नम्बर 4 हरिहरगंज मोहल्ला निवासी अनुपम सिंह का 15 वर्षीय पुत्र कुंदन सिंह व 13 वर्षीय पुत्र चंदन सिंह उसके साथ दुर्गानगर हरिहरगंज निवासी श्याम बाबू का 14 वर्षीय पुत्र आनंद सोनी और दुर्गानगर हरिहरगंज निवासी विवेक कुमार शर्मा का 13 वर्षीय पुत्र कुशल शर्मा चारो घर मे बिना किसी को कुछ बताये 12 अगस्त को दोपहर लगभग एक बजे चित्रकूट के लिए निकल गए। शाम होने पर जब चारो घर नही पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई।

काफी खोज बीन के बाद भी जब चारो का कोई पता नही चला तो थकहार कर स्थानीय कोतवाली में सभी की गुमसूदगी दर्ज कराई। एक साथ चार किशोरों के गायब होने की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस तुरन्त हरकत में आते हुए। सभी थानां पुलिस चौकी को घटना से अवगत कराया सभी गायब किशोरों की तलाश में लगे हुए। की बाकरगंज पुलिस ने सभी किशोरों को सकुशल बरामद कर लिया और उनको मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

वही किशोरों ने बताया कि हम लोग 12 अगस्त को लगभग 1:00 बजे दोपहर में घर से बिना किसी को कुछ बताए चित्रकूट घूमने व मंदिरों के दर्शन करने गए थे। हमारे पास ज़्यादा पैसे नही थे इस लिए खाने-पीने का इंतजाम भंडारे में करते थे। सिर्फ बस के किराए में पैसा ख़र्च करते थे उसके अलावा जहां जाना होता था वहां पैदल जाते थे। हम लोग चित्रकूट से वापस घर आ रहे थे तभी पुलिस हम लोगो को रोक कर यहां ले आई है। सभी स्कूली छात्र है 2 कक्षा 8 के एक कक्षा 9 व एक कक्षा 10 का छात्र है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By