उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित लोधिगंज में आज लोधी समाज ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की प्रणेता महारानी अवंतीबाई लोधी का 191वा जन्मोत्सव कर माल्यार्पण किया गया। जिसमे सदर विधायक चन्द्र प्रकाश लोधी उपस्थित रहे और मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा विरांगना अवंती बाई लोधी शिर्फ़ लोधी समाज की ही नही पूरे देश का गौरव थी। जिन्होंने आज़ादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति देदी। और देश को आज़ाद कराया वह एक जाति की नही देश की अग्रणी स्वतंत्रता सेनानी थी। उनके साथ बहुत से लोगो ने अपनी जान न्योछावर की थी मगर उनका नाम अग्रणी रहा। आज हम सब जो देश मे आज़ादी की साँस ले रहे है उन्ही शहीदो की वजह से है। इस मौके पर युवा मंच फतेहपुर की तरफ से डॉ० फूल सिंह लोधी पूर्व सैनिक डॉ० दिनेश लोधी नरेंद्र लोधी कामता प्रसाद लोधी वीरेंद्र लोधी पंकज राजपूत सनी लोधी विनय लोधी प्रवक्ता राहुल लोधी डॉ० गजेन्द्र लोधी अमन द्विवेदी राजू लोधी उदय लोधी छेदी लाल लोधी आदि लोग उपथित रहे। और महारानी अवंतिका बाई लोधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका जन्मोत्सव माल्यार्पण कर धूमधाम से मनाया।

By