उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के लाला का पुरवा मजरे चकहाता गांव के समीप खेतों में कल सुबह काम करते समय किसान को किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया। सारा दिन परिजन उसको झाड़-फूंक के लिए इधर-उधर लेकर भटकते रहे।
बीती रात उसको इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ् केंद्र लेकर पहुंचे। जहां अस्पताल के गेट पर ही उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के लाला का पुरवा मजरे चक हाता गांव निवासी स्वर्गीय राजबहादुर का 50 वर्षीय पुत्र राजनारायन को कल सुबह खेतों में काम करते समय किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया।
जिसकी जानकारी उसने अपने परिजनों को दी तो परिजन सारा दिन उसको इधर उधर झाड़-फूंक के लिए लेकर भटकते रहे। बीती रात उसको इलाज के लिए बिंदकी सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां अस्पताल गेट पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
