उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के शहली गाँव निवासी फूलचंद्र ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। प्रार्थी ने बताया कि गाँव मे उसकी बुजुर्गी जोत भूमि है उस भूमि पर प्रार्थी चरही बना कर जानवर बंधता है। पड़ोस में रहने वाला सुरेश सिंह, श्याम बाबू, घनश्याम, उसकी पुस्तैनी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करना चाहते है। जबकि इससे पूर्व में भी यही लोग उस भूमि पर अवैध कब्जा करना चाहते थे। प्रार्थी ने इनकी मंशा समझते हुए कोर्ट में मुकदमा कायम कर दिया था। जिसका मु०स० 778 /2016 फूलचंद्र बनाम सुरेस सिंह आदि के नाम से विचाराधीन है। उसके बाद भी सुरेश सिंह अपने पूरे परिवार सहित उस भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे थे। विरोध करने पर जानमाल का नुकसान पहुंचाने के साथ फर्जी केश में फ़साने की धमकी देते है। आरोपी सुरेश दबंग किस्म का ब्यक्ति है इससे पूर्व भी वह कई धाराओं में जेल जा चुका है। जिससे प्रार्थी व उसके परिवार को जानमाल का खतरा बना हुआ है। प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक से अपनी व परिवार के साथ साथ भूमि की सुरक्षा की गुहार लगाई है।