उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के सेनीपुर गांव के समीप एक बाइक सवार ने साइकिल सवार छात्र को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर पीछे बैठी महिला व साइकिल सवार छात्र दोनों घायल हो गए। घायल अवस्था में महिला व छात्र को बाइक सवार इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सेनीपुर गांव निवासी मनीष कुमार अपनी 23 वर्षीय पत्नी रिंकी देवी को बाइक पर सवार कर किसी काम से मलवा थाना गया था।
वहां से वापस आते समय गांव के समीप सामने से आ रहे सेनीपुर सेवा धर्म इंटर कॉलेज का कक्षा 6 का छात्र सुशील कुमार साइकिल से आ रहा था। तभी बाइक और साइकिल सवार छात्र की भिड़ंत हो गई। दोनों की भिड़ंत में बाइक पर पीछे बैठी महिला रिंकी देवी व साइकिल सवार छात्र सुशील दोनों घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए बाइक चालक मनीष कुमार जिला अस्पताल लेकर पहुंचा।
जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलों को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं। वहीं छात्र की हालात गम्भीर बनी हुई है। आपको बताते चलें छात्र सुशील जो कौशांबी जनपद के कड़ा थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव निवासी रामबली का 11 वर्षीय पुत्र जो मलवा थाना क्षेत्र के सचौली गांव निवासी अपने मौसा दीपू पटेल के यहां रहकर शिक्षा ग्रहण कर रहा है बाइक की टक्कर से छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि डॉक्टर ने कानपुर ले जाने की सलाह दी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
