उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव के समीप आवारा जानवर से एक बाइक चालक टकराकर रोड पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए हरदो सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार कौशाम्बी जनपद के पैंसा थानां क्षेत्र के जग जलालपुर गांव निवासी स्व.भईया लाल का 31 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार स्कूटी पर सवार होकर कानपुर जनपद अपनी बहन सीला देवी की ससुराल गया था। वहां से खागा वापस आया और खागा से वह कौशाम्बी जनपद अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह किसनपुर थाने के विजयपुर गांव के समीप पहुंचा तभी अचानक आवारा जानवर आमने आ गया। जिससे वह टकरा गया और रोड पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए हरदो सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने सरकारी एंबुलेंस से उसको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। वही कानपुर जाते समय रास्ते में घायल जितेंद्र कुमार की मौत हो गई। मौत की सूचना पुलिस को हुई तो पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के।लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
