उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हसवा ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय भैरवाँ द्वितीय में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाये जाने वाले स्वतंत्रता सप्ताह और हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत विद्यालय में आयोजित साप्ताहिक गतिविधियों,तिरंगा रैली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को गुरुवार को एआरपी विमल पांडेय प्रधानाध्यापक विजय कुमार व शिक्षक नवनीत शुक्ल एवं अमित श्रीवास्तव द्वारा तालियों की गडगड़ाहट के बीच ट्राफी, मेडल, स्टेशनरी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में विद्यालय का मान बढाने वाले आयुष कुमार को भी ट्राफी देकर एआरपी ने सम्मानित किया। पुरस्कार प्राप्त कर नौनिहालों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। एआरपी विमल पांडेय ने बच्चों की लगनशीलता व जज्बे की तारीफ़ करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

By