उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में डीएम व एसपी आवास के समीप फ्लिपकार्ट के ऑफिस से हुई लूट का आज पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कैश बरामद कर घटना का कुशलता पूर्वक खुलाशा कर दिया। पकड़े गए आरोपियों में घटना का मास्टर माइंड फ्लिपकार्ट ऑफिस का कैशियर निकला। जिसने पूरी घटना की रूपरेखा तैयार की थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक अपाचे बाइक पर सवार तीन संदिग्ध लोग देखे गए है। फ्लिपकार्ट ऑफिस की लूट में इनका सम्बन्ध होने का अनुमान है। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर विश्वास करते हुए। अपाचे बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार भागने लगे।
पुलिस ने घेरा बन्दी कर तीनो बाइक सवारों को गिरफ्तार कर उनका परिचय पूछा तो एक ने अपना नाम सचिन सिंह उम्र 21वर्ष निवासी ग्राम इटरौर भीखमपुर थाना कर्वी जिला चित्रकूट बताया दूसरे ने अनूप सिंह उर्फ अरविंद सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बेनौरा थाना पश्चिम शरीरा जिला कौशाम्बी बताया व तीसरे ने अपना नाम विकास सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम कोराई थाना मलवा फतेहपुर बताया तीनो की जमा तलाशी लेने पर आरोपियों के पिट्ठू बैग से रुपयों की गड्डियां निकली गिनने पर कुल 18,53,000 नगद व अपाचे बाइक, एक अदद 315 बोर तमंचा मय ज़िंदा कारतूस, एक अदद 12 बोर तमंचा मय ज़िंदा कारतूस व चार अदद एनराइड मोबाइल फोन आरोपियों के पास से बरामद हुए। वही पकड़े गए आरोपियों में विकास सिंह फ्लिपकार्ट ऑफिस में कैशियर के पद पर कार्यरत था। आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाई कर पुलिस तीनो को जेल भेज दिया। अभी इनका एक साथी पुलिस की गिरफ्त से दूर है उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।