उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में निदेशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, लखनऊ (उ.प्र.) के निर्देशानुसार तथा कार्यालय–महानिदेशक, दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, लखनऊ के सहयोग से सम्पूर्ण प्रदेश में नवनियुक्त 19,424 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए आयोजित 7 दिवसीय आवासीय आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तर पर क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान एवं जिला ग्राम्य विकास संस्थान में सघन प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद में दूसरे बैच का समापन दिनांक 15 जनवरी, 2026 को किया गया। जनपद में कुल 326 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सात पृथक बैचों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण जिला कार्यक्रम अधिकारी दीप्ती त्रिपाठी के निर्देशानुसार, बाल विकास परियोजना अधिकारी अजय सिंह, अर्जुन सिंह, मुख्य प्रशिक्षक शिव कुमार गुप्ता, माधुरी सिंह सहित अन्य विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किया जा रहा है। दूसरे बैच के सातवें एवं अंतिम दिन आंगनबाड़ी कायाकल्प सत्र के दौरान लखनऊ से पधारे वैन लीर फाउंडेशन के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी अनुभव गर्ग ने नीति आयोग एवं पंचायती राज के सहयोग से आकांक्षी जनपद फतेहपुर में विभिन्न नवाचारों के माध्यम से विकसित किए जा रहे लाइटहाउस आंगनबाड़ी केंद्रों की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों की आधारभूत संरचनाओं को बाल-संवेदनशील बनाने की तकनीकों पर चर्चा की तथा पालकों/देखभालकर्ताओं के स्वास्थ्य एवं कल्याण को बच्चों के समग्र विकास से जोड़कर समझाया।

अंतिम सत्र में विक्रमशिला संस्था से राज्य स्तरीय प्रशिक्षक सोनल रूबी राय एवं जीवन के प्रथम 1000 दिवस परियोजना की जिला कार्यक्रम लीड अजय लावरे , आशीष सिंग द्वारा बच्चों की संवेदनशील परवरिश के लिए बाल संवेदी कोनों के निर्माण, वृद्धि निगरानी एवं टीकाकरण कार्ड की विस्तृत पाठ्य सामग्री के अध्ययन पर विशेष जोर दिया गया। इस अवसर पर वीडियो, प्रस्तुतियों, ब्रेन मैपिंग गतिविधि एवं बाल गीतों के माध्यम से बच्चों के मानसिक, शारीरिक एवं बौद्धिक विकास से जुड़े तकनीकी सत्र आयोजित किए गए, जिससे प्रशिक्षण अत्यंत रोचक एवं प्रभावी रहा। जिला ग्राम्य विकास संस्थान के जिला प्रशिक्षण अधिकारी सलीम खान ने बताया कि वर्तमान में नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियाँ पहले की अपेक्षा अधिक शिक्षित एवं निपुण हैं। उन्होंने सात दिवसीय प्रशिक्षण को सक्रिय रूप से ग्रहण किया तथा प्रशिक्षण के दौरान अनेक प्रकार के टी.एल.एम. का भी निर्माण किया। दूसरे बैच में कुल 47 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। आगामी पाँच बैचों में शेष 232 कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित है। इस सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ. अमित राज सिंह, दिनेश सिंह यादव सहित अन्य विशेषज्ञों का भी तकनीकी सहयोग विशेष सत्रों के माध्यम से प्राप्त हुआ। लखनऊ से शामिल हुईं प्रशिक्षक सोनल रूबी राय ने बताया की यह प्रशिक्षण कार्यक्रम नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करने हेतु सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हो रहा है। नवनियुक्त आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आधारभूत प्रशिक्षण केवल एक औपचारिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि देश के भविष्य—बच्चों, माताओं और समुदायों में निवेश है। केंद्र सरकार की नीति, संसाधन और दिशा तथा राज्य सरकारों का प्रभावी क्रियान्वय-इन दोनों के समन्वय से ही आँगनबाड़ी व्यवस्था सशक्त बन सकती है और विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। प्रशिक्षण उपरांत समस्त प्रतभागियों को प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया गया।

वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी अनुभव गर्ग द्वारा बताया गया की नवनियुक्त आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आधारभूत प्रशिक्षण देश की मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, पोषण और प्रारंभिक बाल विकास से जुड़ी योजनाओं की सफलता के लिए अत्यंत आवश्यक है। आँगनबाड़ी कार्यकर्ता ही वह प्रथम संपर्क बिंदु होती हैं जो गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और छोटे बच्चों तक सरकारी सेवाएँ पहुँचाती हैं। यदि उन्हें शुरुआत में ही सही ज्ञान, कौशल और दृष्टिकोण के साथ प्रशिक्षित किया जाए, तो सेवाओं की गुणवत्ता और प्रभाव दोनों में उल्लेखनीय सुधार संभव होता है। गर्भावस्था से लेकर बच्चे के दो वर्ष तक का समय, जिसे जीवन के पहले 1,000 दिन कहा जाता है, मानव विकास की सबसे महत्वपूर्ण अवधि होती है। इस चरण में पोषण, स्वास्थ्य देखभाल, स्तनपान, अनुपूरक आहार और प्रारंभिक देखभाल का सीधा प्रभाव बच्चे के मस्तिष्क विकास, शारीरिक वृद्धि और भविष्य की क्षमताओं पर पड़ता है। आधारभूत प्रशिक्षण से आँगनबाड़ी कार्यकर्ता इस संवेदनशील अवधि के महत्व को समझती हैं और परिवारों को वैज्ञानिक व व्यवहारिक मार्गदर्शन देने में सक्षम बनती हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share