उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारियों का कुशलता पूर्वक निर्वाहन करने से प्रभावित होकर आज दिनांक 17 अगस्त 2022 को तकिया चांद शाह वा राइन कमेटी द्वारा मुहर्रम पर्व के सफल आयोजन हेतु एवं बेहतर साफ सफाई व्यवस्था बनाए रखने हेतु सदर नगर पालिका परिषद के सफाई एवं खाद निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, सफाई प्रभारी मोहम्मद हबीब, सफाई नायक गज नफर हुसैन व मुकेश कुमार को शहर काज़ी के हाथों सम्मानित किया गया। इस मौके पर शहर काजी, पुलिस उपाधीक्षक, प्रभारी निरीक्षक के अलावा शहर के ज़िम्मेदार लोग उपस्थित रहे।