उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवां थानां क्षेत्र के सहली गाँव के बाहर खेतों में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के नेवलापुर गाँव निवासी अमृत लाल का 26 वर्षीय पुत्र दया शंकर पाँच दिन पूर्व थानां क्षेत्र के सहली गाँव अपनी ननीहाल गया था। जिसका आज शव ननीहाल में गाँव के बाहर धान के खेत मे पड़ा मिला मृतक के मामा राम प्रकाश ने बताया दया शंकर पाँच दिन पूर्व आया था वह दो दिन पूर्व बिना बताए कही चला गया था। उसके बाद आज उसका शव गांव के बाहर खेतो मिला है। शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के पिता अमृत लाल ने बताया मृतक का मामा राम प्रकाश बता रहा है कि दो दिन पूर्व बिना बताए दया शंकर कही चला गया था। तो मामा ने हम लोगो को कोई सूचना क्यो नही दिया था। मृतक के पिता ने मृतक के अवैध सम्बंध अपनी मामी से होने की बात कहते हुए मामा द्वारा हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
