उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किशनपुर थानां क्षेत्र के एकडला गाँव के समीप बीती रात खेतो में लगे कटीले तारो में फसकर बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। घटना की सूचना स्थानियों ने सरकारी एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची।
जनकारी के अनुसार बाँदा जनपद के कमासिन थानां क्षेत्र के अमेढ़ी गाँव निवासी संपतलाल का 35 वर्षीय पुत्र राजकेसन्तर व जय नारायण का 30 वर्षीय पुत्र अजय जो दोनों चचेरे भाई है दोनों बाइक पर सवार होकर राजकेसन्तर की सासुराल फतेहपुर जनपद के किशनपुर थानां क्षेत्र चंदनापुर गाँव आये थे। यहां से बीती रात वापस जाते समय एकडला गाँव के समीप खेतो में लगे कटीले तारो में फसकर दोनों बाइक सवार घायल हो गए। घटना की सूचना स्थानियों ने सरकारी एंबुलेंस को दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलों को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे थे। तभी परिजनों को सूचना हुई तो जिला अस्पताल पहुंचे और घायलो को रेफर करा प्राइवेट एम्बुलेन्स से बांदा जनपद लेकर चले गए।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
