उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में साइबर अपराधों पर रोक-थाम तथा प्रभावी नियंत्रण हेतु अक्टूबर माह को वैश्विक स्तर पर राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरुकता माह (National Cyber Security Awareness Month – NCSAM) के रूप मे मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य साइबर सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक/ नोडल अधिकारी साइबर सेल के कुशल पर्यवेक्षण में साइबर अपराध के विरूद्ध चलाये जा रहे जनजागरूकता अभियान के तहत आज जिले के कुल 28 स्थानों (थाना/चौकी/गेस्टहाउस/विद्यालय) पर लगभग 11000 से अधिक व्यक्ति जिसमें महिला, पुरूष, छात्र, किसान व व्यापारियों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने व उनकी गाढ़ी कमाई को बचाने के लक्ष्य के तहत वृहद रूप से ऑनलाइन साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में प्रख्यात साइबर एक्सपर्ट डॉ0 रक्षित टंडन के द्वारा ऑनलाइन जूम एप के माध्यम से सीधे नोएडा से जुड़कर सभी स्थानों पर लगाए गए प्रोजेक्टर एवं टीवी स्क्रीन के माध्यम से सभी को एक साथ साइबर अपराध से बचने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए गये। उनके द्वारा बताया गया की कभी भी किसी के साथ अपने खातों की डिटेल शेयर ना करें अंजान लिंक को कभी ना खोलें और सोशल मीडिया का इस्तेमाल बेहद सावधानीपूर्वक करें। अपने डिजिटल दस्तावेजों को ऑनलाइन सुरक्षित रखें। सभी स्थानों पर मौजूद लोगो को उक्त जागरूकता कार्यक्रम में बताए गए टिप्स से और अधिक लोगों तक पहुंचाने का निवेदन किया गया जिससे कि उनके मित्र, रिश्तेदार, पड़ोसी आदि को भी जागरूक किया जा सके तथा किसी भी प्रकार के साइबर अपराध से उन्हे भी बचाया जा सके।

साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए जनपद फतेहपुर पुलिस द्वारा अधिक से अधिक लोगों को एक साथ जागरूक करने का प्रयास किया गया है जिससे कि लोगों को साइबर अपराध का शिकार होने से बचाया जा सके। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के द्वारा जनपद पुलिस के इस अभियान की बहुत ही सराहना की गई। भविष्य में भी जनमानस को जागरूक करने के ऐसे ही कार्यक्रम चलाए जाते रहेंगे। किसी भी प्रकार की साइबर क्राइम सम्बन्धी शिकायत को दर्ज करने हेतु नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के टोल फ्री नं0 1930 या 112 डायल करे या अपने बैंक को घटना के सम्बन्ध में अवगत कराते हुये नजदीकी थाने या जनपदीय साइबर क्राइम सेल में भी सम्पर्क करे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By