उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र के मिठनापुर नाका के पास स्थित पशु वाड़ा के गेट की कुंडी तोड़कर जनरेटर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जनरेटर की बरामदगी की गयी।जानकारी के अनुसार बीती रात को कोतवाली क्षेत्र के मिठनापुर नाका के समीप स्थित पशु बाड़ा की कुण्डी तोड़कर जनरेटर चोरी कर लेने की घटना के सम्बन्ध में पीड़ित अमित कुमार शुक्ला पुत्र शिवशंकर शुक्ला निवासी हनुमंत कॉलोनी थाना कोतवाली द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मऊ मोड़ के समीप चोरी का जनरेटर ले जा रहे नीले रंग के ई-रिक्शा पर सवार चार आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी सदर कोतवाली के चौधकियापुर गाँव निवासी शीतल का 22 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार उर्फ अनोज, सदर कोतवाली के मिठनापुर गाँव निवासी किशनपाल उर्फ बदलू का 20 वर्षीय पुत्र मुसाली उर्फ राकेश गाँव निवासी राजेंद्र प्रसाद का 24 राजकुमार उर्फ भिक्खू व गाँव निवासी उमर अली का 25 वर्षीय पुत्र वकील अहमद को गिरफ्तार कर जनरेटर एवं घटना में प्रयोग ई-रिक्शा को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाई कर रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By