उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर मोहल्ले में पुराने पारिवारिक विवाद में अधेड़ ब्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिक्षक ने घटना की जानकारी कर अपने अधिनस्तो को दिशा निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर मोहल्ला निवासी स्व राम किशुन का 65 वर्षीय पुत्र हरि ओम गुप्ता जो घर से दूध लेने जा रहे थे।

जब वह कोतवाली क्षेत्र के बिंदकी बस स्टॉप के समीप स्थित जिला उद्धोग के पास पहुंचे तभी बाइक पर सवार दो लोग आए और हरि ओम गुप्ता को गोली मारकर फरार हो गए। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो तुरन्त घायल अवस्था मे उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के उपरांत घायल हरिओम गुप्ता को मृत घोषित कर दिया। मृतक स्वास्थ्य विभाग के वार्ड ब्याय पद से रिटायर्ड कर्मचारी था।

परिवारी पुरानी रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है मृतक के बेटे ने कई वर्ष पूर्व अपने मृतक पिता के भाई की गोली मारकर हत्या किया था। जिसकी सजा काटकर वह जेल से बाहर आया है पुलिस की तीन टीमें लगा दी गई है जो घटना की जाँच पडताल कर रही है।

By