उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के कौंडरपुर उसरैना के समीप पांच दिन पूर्व सड़क हादसे में घायल युवक की जिला चिकित्सालय में मौत हो गई। वहीं मृतक के पास मिले आधार कार्ड के जरिये परिजनों को सूचना दी गई लेकिन कोई नहीं आया। जानकारी के अनुसार आगरा जनपद के थाना असरैना गांव जेपीनगर निवासी राजू बाबू का 35 वर्षीय पुत्र रवि 12 अक्टूबर को कौंडरपुर उसरैना के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से बुरी तरह घायल हो गया था। जिसे अज्ञात में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। चौदह अक्टूबर की शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर मृतक की जेब में मिले आधार कार्ड के जरिये पुलिस ने परिजनों को सूचित किया लेकिन किसी के न आने पर 72 घंटे बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसका अंतिम संस्कार करवा दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share