उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में सरकार एवं विश्वविद्यालय द्वारा निर्देशित मिशन शक्ति अभियान 4.0 के अंतर्गत आज शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन 18 अक्टूबर 2023 को डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला महाविद्यालय फतेहपुर में मिशन शक्ति कमेटी व एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान में प्राचार्य प्रोफेसर सरिता गुप्ता के संरक्षण में महिला सशक्तिकरण पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राम दर्शन का महत्वपूर्ण व्याख्यान हुआ । इस अवसर पर डॉ राम दर्शन ने कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण सबसे महत्वपूर्ण चीज है क्योंकि वे रचनाकार होती है ।उन्होंने महिलाओं के सामाजिक आर्थिक कानूनी और राजनीतिक रूप से मजबूत बनाने वाले कानून पर भी विस्तार से अपने विचार छात्राओं के साथ साझा किया । इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सरिता गुप्ता ने कहा कि मिशन शक्ति ने महिलाओं के जीवन में एक सकारात्मक प्रभाव डाला है ।इस मिशन ने महिलाओं में कौशल विकसित किया है। जिससे महिलाएं आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो रही हैं ।इस अवसर पर डॉ रेखा वर्मा, डॉक्टर ज्योति, डॉक्टर लक्ष्मीना भारती, डॉक्टर जिया एवं समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By