उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के धाता थानां क्षेत्र के नारायनपुर मुहल्ले में अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। बच्चे की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार धाता नगर पंचायत के नारायनपुर मोहल्ला निवासी लवलेश कुमार पासवान का 8 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार घर के बाहर खेल रहा था। तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग खड़ा हुआ। तुरन्त घायल बालक को परिजन इलाज के लिए धाता समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने जांच के उपरांत बालक को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी वृंदावन राय घटना स्थल पर पहुँच कर लोगो से जानकारी लिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
