उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम करसवां में गुरूवार की शाम 17 वर्षीय किशोरी ने गांव के ही समीप स्थित कुएं में कूदकर आत्महत्या कर लिया। जानकारी के अनुसार करसवां गांव निवासी सुरेश कुमार की पुत्री सोनी गुरूवार की शाम लगभग चार बजे गांव के समीप स्थित कुएं में कूद गई। आस-पास मौजूद लोगांे ने देखा तो परिजनों को सूचना दी। घटनास्थल पहुंचे परिजन व उपस्थित लोगों ने इसकी जानकारी क्षेत्रीय पुलिस को दे दी। पुलिस ने गांव वालों की मदद से किशोरी को बाहर निकाला तब तक देर हो चुकी थी और उसकी कुएं की जहरीली गैस से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के चेचेरे भाई रमेश कुमार के अनुसार उसके मोबाइल में किसी की 20 मिसकाल पड़ी थी। उसने बताया कि कुएं के पास उसकी चप्पल व मोबाइल पड़ा था।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share