उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जाफराबाद मोड पर अनियंत्रित बाइक सवार गिरकर तीन लोग घायल हो गए। 112 में काल करके सूचना दी गयी कि एक मोटर साईकिल (UP71V1812) बिन्दकी के निकट फिसलकर गिर गयी है जिसमें 03 व्यक्ति घायल हो गये है।
सूचना पीआरवी 1148 तत्काल (घटनास्थल) मौके पर 08 मिनट पहुँच गयी तथा पीआरवी कर्मियों द्वारा घायल गुलाब सोनकर पुत्र रामराज, मोहित सोनकर पुत्र चन्द्रभान, बउअन कोरी पुत्र सन्ता निवासी कोरसम बिन्दकी कोतवाली को एम्बुलेंस की सहायता से प्राथमिक उपचार हेतु बिन्दकी सीएचसी पहुंचा कर भर्ती कराया गया। पीआरवी – 1148 द्वारा किये गये इस कार्य की आम जनमानस द्वारा सराहना की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
