उत्तर प्रदेश फतेहपुर खागा तहसील क्षेत्र के सभी थाना सर्किल में चलाए जा रहे हैं मिशन शक्ति चौपाल कार्यक्रम बेहद सार्थक साबित हो रहे हैं।विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं और बालिकाओं को इसका अच्छा खासा लाभ मिल रहा है। और उनके अंदर आत्मविश्वास,स्वावलंबन, सुरक्षा एवं सम्मान की भावना विकसित हो रही है। इतना ही नहीं, ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओ एवं बालिकाओं के दिल से पुलिस का भय दूर हो रहा है और पुलिस के प्रति सकारात्मक सोच एवं कुछ-कुछ आत्मीयता हो रही है।मिशन शक्ति के तहत शुक्रवार को हथगाम थाना क्षेत्र के पांभीपुर तथा शाहपीरपुर गांवों में उप निरीक्षक रमाशंकर शुक्ला, हेड कांस्टेबल कृष्ण बहादुर एवं महिला कांस्टेबल कुमकुम ने महिलाओं एवं बालिकाओं को रोमियो मिशन, शक्ति मिशन एवं शक्ति दीदी योजना के प्रति जागरूक किया। पुलिस की टीम ने उपस्थित बालिकाओं तथा महिलाओं से उनके साथ घटी घटना के संदर्भ में भी पूछताछ की। पुलिस की टीम ने टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 181 महिला हेल्पलाइन,112 आपात सेवा, 090 विमेन पावर हेल्पलाइन आदि नंबरों के बारे में व्यापक जानकारी दी गई। क्षेत्र में स्थापित महिला हेल्थ डेस्क के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। महिलाओं एवं बालिकाओं से उनके साथ घटित किसी प्रकार की समस्या के बारे में पूछा गया।किसी ने कोई समस्या नहीं बताई।महिलाओं एवं बालिकाओं के बीच उत्तर प्रदेश तथा केंद्र सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं जैसे कन्या सुमंगला योजना, आयुष्मान भारत योजना, निराश्रित महिला आजीविका मिशन, बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंस, सखी, राष्ट्रीय पोषण मिशन के आदि विषय की भी जानकारी दी गई। मालूम हो कि नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने मिशन शक्ति फोर्थ के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों के उप निरीक्षक अपने-अपने हलके में महिला सिपाहियों के साथ गांवों में चौपाल लगाकर सरकार की योजनाओं के साथ-साथ मुख्य रूप से बालिका सुरक्षा पर फोकस किया जा रहा है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By