उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के बाकरगंज मोहल्ले में सन्दिग्ध अवस्था एक अज्ञात अधेड़ की मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस उसको जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर ने जाँच के उपरांत उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस में रखवा दिया। जानकारी के अनुसार ललौली थानां क्षेत्र के कस्बा सात आना मोहल्ला निवासी मो० रमजानी का 46 वर्षीय पुत्र मो० हनीफ 25 अक्टूबर को घर से तारीख करने कोर्ट आया था। उसके बाद से वह वापस घर नही पहुंचा। पुलिस को सदर कोतवाली क्ष्रेत्र के बाकरगंज मोहल्ले में अज्ञात अधेड़ का शव मिला तो पुलिस ने अज्ञात अधेड़ का शव मिलने की सूचना मृतक के बेटे को दिया। सूचना मिलते ही मृतक के पुत्र शाहिल ने पहुंचकर शव की शिनाख्त अपने पिता मो० हनीफ के रूप में किया तो पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के पुत्र मो० शाहिल ने बताया 25 अक्टूबर को पिता शहर तारीख करने आये थे। उसके बाद वह घर नही पहुंचे पुलिस से जानकारी मिली कि बाकरगंज मोहल्ले में एक अधेड़ का शव मिला है आकर देखा तो शव हमारे पिता का था। पिता जी शादी बारात में खाना बनाने का काम करते थे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By