उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में बदमाशों ने विधवा के घर धावा बोलकर जेवर तथा नकदी लूटकर भाग गए। पीड़ित महिला ने थाने में तहरीर दिया है पुलिस चोरी के मामले में जांच पड़ताल कर रही है थाना क्षेत्र के पिलखिनी गांव के राजकरन चौहान की विधवा पत्नी उर्मिला अपने तीन बेटियों के साथ सातमील तिराहा वाले मकान में कई वर्षों से रहती हैं। राजकरन की पांच साल पहले मौत हो गई थी। गुरुवार को देर शाम उर्मिला खाना खाकर बेटियों के साथ घर के अन्दर लेट गई थी। उर्मिला ने बतायाकि करीब दस बजे मैं लघुशंका के लिए गेट खोलकर बाहर निकली तो पहले से घात लगाये बैठे तीन अज्ञात बदमाशों ने मुझे पकड़कर तमंचा लगा दिया। और घर के अन्दर घसीट ले गये। बदमाशों ने मुझसे जबरन अलमारी की चाभी खोलवा कर आलमारी में रखे जेवर व नकदी लूट ले गये। सामान लेकर बदमाश पीछे वाले दरवाजे से जंगल की तरफ भाग निकले। महिला के शोर मचाने के बाद पड़ोस ने रहने वाले लोगों को जानकारी हुई।महिला ने बताया कि बदमाशों ने आलमारी में रखे जेवर जिनमे चांदी की करधनी,पायल तथा सोने के कान की बिजली तथा चैन सहित करीब 90 हजार रुपये का जेवर व 5 हजार रुपये नकद लूट ले गये। महिला पति के मरने के बाद छोटी से रेडीमेड की दुकान चलकर परिवार का भरण पोषण करती है। पीड़ित महिला ने पीआरवी और पुलिस को घटना की जानकारी दी। शुक्रवार को महिला ने थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि चोरी होने की तहरीर मिली है। मामले की जाच पड़ताल किया जा रहा है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By