उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में मां और बेटी धान काटने के लिए रेलवे लाइन पार करते हुए खेत जा रही थी। अचानक तेज़ रफ़्तार से आ रही ट्रेन की चपेट में आने के कारण माँ ट्रेन के इजन में फंस कर काफी दूर जाकर गिरी। वहीं बेटी बाल बाल बच गई।‌ लेकिन मां को ट्रेंन में फंसा हुआ देखा तो उसके होश उड़ गए। रोते विलखते हुए घर में पहूंच कर जानकारी दिया। घटना की सूचना पाकर सैकड़ों लोगों की भीड़ घटना स्थल पर पहुँच कर शव की खोजबीन कर रेलवे लाइन के किनारे पडा हुआ बरामद किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार एकारी गांव की रहने वाली ऊषा देवी पत्नी रामकुंआरे रैदास की 50 वर्षीय ऊषा देवी अपनी बेटी रन्नो के साथ भोर पहर धान काटने के लिए रेलवे लाइन पार कर खेत जा रही थी।

तभी अचानक एकारी रेलवे पुल के ऊपर से निकली एक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे महिला का शरीर ट्रेन के अगले हिस्से में फंसकर काफी दूर जाकर गिरा। और बेटी रन्नो बाल बाल बच गई। बेटी रन्नों ने रोते हुए बताया कि ट्रेन दोनों तरफ से आ रही थी। जिसके कारण हादसा हुआ। रन्नो रोती बिलखते अपने घर पंहुची। जहां पर मोहल्ले के लोग मौके पर पंहुचे। शव को बहुत देर ढूढते रहें। लेकिन मृतक महिला का शव नही मिला। क्योंकि शव इंजन से लगने के बाद एक नाले नुमा नहर में जा गिर गया था। मृतिका का बड़ा पुत्र अरविंद कुमार छोटा बेटा रवि कुमार एवं पुत्री रन्नो देवी, अंशिका देवी रो रो कर बेहाल रहा। घटना की सूचना ग्राम प्रधान पति कमल साहू मौके पर पंहुचकर हसवा चौकी प्रभारी विकास सिंह को सूचना दी। मौके पर पुलिस ने पंहुचकर शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा। हसवा चौकी इंचार्ज विकास सिंह ने बताया कि महिला सुबह धान के खेत जाने के लिए रेलवे लाइन पार कर रहीं थी। अचानक ट्रेन के आ जाने के कारण महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे मौके पर मौत हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By