उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने समस्त एमओवाईसी से कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले मरीजों को संवेदन शीलता के साथ बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए और मुख्य चिकित्साधिकारी इसकी परस्पर निगरानी बनाए रखे। स्वास्थ्य विभाग के सभी इंडिकेट्रो की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओ की सभी जांचे समय से कराए और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए।

गर्भवती महिलाओं, बच्चो का टीकाकरण समय से कराए और इसकी फीडिंग भी पोर्टल पर समय से करे। बी0एच0एन0डी0 दिवस पर की जाने वाली जांचों को संवेदन शीलता के साथ कराए और समय समय पर निरीक्षण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जिन पैरामीटर्स की प्रगति जिन ब्लाकों में कम है, में सुधार लाया जाय। प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना के तहत जिन लाभार्थियों का भुगतान नहीं किया गया है नियानुसार कार्यवाई करते हुए जल्द से जल्द भुगतान किया जाय। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (गोल्डन कार्ड) जिन लाभार्थियों के नहीं बने, के गोल्डन कार्ड बनाया जाय। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अशोक कुमार, सीएमएस महिला, पुरुष, डीपीएम, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित समस्त एमओवाईसी उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share