उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किसनपुर थानां क्षेत्र में बीती रात घर में सोते समय युवक को ज़हरीले साँप ने काट लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के एकडला गांव निवासी शुकरु दयाल का 30 वर्षीय पुत्र मनीष को बीती रात घर में सोते समय ज़हरीले साँप ने काट लिया। सुबह परिजनों को सांप काटने के बारे में जनकाती हुई तबतक बहुत देर हो चुकी थी। साँप का ज़हर उसके शरीर मे असर कर चुका था जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मनीष की अचानक मौत से उसकी पत्नी साधना सदमे में है बच्चो में 2 वर्षीय पुत्र शैलेन्द्र व 6 माह की पुत्री लक्ष्मी बराबर रो रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By