उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के ग्राम केवई में बुधवार की सुबह सफेदा का पेड़ काटने को लेकर छोटे भाई ने 65 वर्षीय बड़े भाई को धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने आरोपी भाई को हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार केवई गांव निवासी स्व. हीरालाल का पुत्र रामस्वरूप को उसके छोटे भाई रामरूप ने सफेदा पेड़ काटने को लेकर कुल्हाड़ी मारकर घायल कर दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां इलाज के दौरान घायल के पुत्र रामखेलावन ने बताया कि सफेदा का पेड़ है। जिसमें सभी भाईयों का हिस्सा है। लेकिन चाचा उसे हड़पना चाह रहे थे इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिस पर चाचा ने कुल्हाड़ी मारकर घायल कर दिया। उधर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

