उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर बुधवार की दोपहर हुए सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां दो की हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार मलवां थाना क्षेत्र के शमशेरपुर मजरे आदमपुर गांव निवासी घसीटे का 50 वर्षीय पुत्र नबी आज दोपहर पैदल किसी काम से जा रहा था। जैसे ही वह एनएच-2 पर पहुंचा उसी बीच तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गया इसी प्रकार इसी थाने के ढोड़ियाही गांव निवासी रोहित की 19 वर्षीय पुत्री रंजना व मिट्ठूलाल का 19 वर्षीय पुत्र नीलमड़ी बाइक से शहर किसी काम से आ रहे थे।

जैसे ही अल्लीपुर के समीप एनएच-2 पर पहुंचे तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे दोनों घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने रंजना व नीलमड़ी की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

