उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कबीरपुर में बुधवार की शाम घर से निकले 29 वर्षीय युवक का शव गांव से कुछ दूर खेत से बरामद हुआ। वहीं मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जाहिर की है। जानकारी के अनुसार कबीरपुर गांव निवासी श्याम बाबू शुक्ला का पुत्र धर्मेंद्र कुमार शुक्ला बुधवार की शाम छह बजे घर से निकला था। काफी समय देर बीत जाने पर जब वह घर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी लेकिन उसका कोई सुराग न लगा। आज सुबह गांव से आधा किलोमीटर दूर राम सिंह ठाकुर के खेत के समीप नलकूप के पास शव ग्रामीणों ने देखा।

जिसकी जानकारी उसके परिजनों को दी। कुछ ही समय बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के छोटे भाई लवकुश ने बताया कि कल शाम भाई गांव के ही रज्जन प्रजापति से पैसा लेने की बात कर रहे थे। हो सकता है पैसे के लेन-देन को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई हो और इसी कहासुनी में उनकी हत्या हो गई हो। पुलिस का कहना है कि मामले की तहकीकात की जा रही है। सच्चाई सामने आने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

