उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार की दोपहर अनियंत्रित होकर बाइक नाले में गिर जाने से दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कोराई गांव निवासी राकेश का 15 वर्षीय पुत्र हरिओम व इंद्रजीत का 16 वर्षीय पुत्र शुभम सिंह आज दोपहर बाइक से माधवपुर जा रहे थे। जैसे ही यह लोग थाना क्षेत्र के चौहाननगर के समीप पहुंचे तभी अनियंत्रित होकर बाइक नाले में गिर गई जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी 108 एंबुलेंस ने घायल किशोरों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

