उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा कस्बे के जोसियाना मोहल्ला निवासी किसान रामकृपाल ने बतायाकि अपने निजी खेतों में प्याज की फसल तैयार कर रखा है। और मंगलवार को भोर पहर प्याज की फसल देखभाल करने के लिए खेतों में गए थे। क्योंकि उनके खेतों के आसपास और आसपास के अन्य किसानों के खेतों के पास अन्ना जानवर हर समय लगभग 25 – 30 की संख्या में मौजूद रहते हैं। और हर फसल का नुकसान करते रहते हैं । उसी को देखते हुए आज तड़के प्याज की फसल की रखवाली कर रहे थे। तभी लगभग 20 से 25 जानवर प्याज के खेत के पास आ गए। और मेरे द्वारा उन सभी जानवरों को भगाया गया। इस बीच में दो गोवंश आक्रामक हो गए। और मेरी और दौड़े हमला बोल दिया। बचने की बहुत कोशिश की लेकिन एक गोवंश ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। अभी थोड़ा गीला खेत मिल जाने के कारण मैं थोड़ा आगे निकल गया। जिसकी वजह से जान बचपाई नहीं तो गोवंश मौके पर ही जान से मार देता। घायल हुए किसान रामकृपाल ने बतायाकि काफी देर बाद जब अन्य किसान मौके पर पहुंचे। तो घर में सूचना दी और मौके पर पहुंचे लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज चल रहा है वही किसान रामकृपाल तथा अन्य किसानों ने बताया कि इन दो गोवंश और अन्य जानवरों में एक माह के अंदर मोहल्ले के लगभग 10 से 12 लोगों को गंभीर रूप से घायल किया है। किसान की मजबूरी है की फसल को अगर अन्ना जानवर से बचाना है। तो खेतों की रखवाली करना ही पड़ेगा वहीं अन्य जानवर किसानों पर हमला बोल रहे हैं।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share