उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान चार लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव निवासी कैलाश का 19 वर्षीय पुत्र पिंटू अपनी मौसेरी बहन मालती 16 वर्ष निवासी कमालीपुर थाना थरियांव को बाइक से लेकर घर छोड़ने जा रहा था। जैसे ही यह लोग बिलंदा एनएच-2 पर पहुंचे उसी समय सामने से आ रहे बाइक सवार प्रेम पुत्र स्व. कृपाली 35 वर्ष व सुनील पुत्र स्व. जगन्नाथ निवासी बड़नपुर थाना राधानगर के बीच भिड़ंत हो गई। जिससे चारों घायल हो गये। इसी प्रकार मलवां थाना क्षेत्र के चखेड़ी गांव निवासी मो. हारून का 38 वर्षीय पुत्र अजमेरी शाह गांव के ही छोटू पुत्र कामता प्रसाद उर्फ दादा 16 वर्ष के साथ बाइक से किसी काम से जा रहा था। जैसे ही यह लोग भैसाही गांव के समीप पहुंचे तभी सड़क पार कर रही नीलगाय से टकरा गये जिससे दोनों घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलंेस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां प्रेम की हालत गंभीर बनी हुई है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share