उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के ग्राम अस्तूपुर में मंगलवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में सीढ़ियों से गिरकर 45 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वहीं साले ने हत्या की आशंका जाहिर किया तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार अस्तूपुर गांव निवासी स्व. छेद्दू रैदास का पुत्र गुलाब मंगलवार की शाम अचानक सीढ़ियों से गिर गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के साले राघवेंद्र ने हत्या का शक जाहिर करते हुए बताया कि उनके सिर व पीट में चोट के निशान हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

