उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के लाखीपुर के समीप बुधवार की शाम बाइक की चपेट में आ जाने से सड़क पार कर रहे 72 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लाखीपुर गांव निवासी स्व. श्याम बिहारी का पुत्र जोधी बुधवार की शाम शौचक्रिया कर घर वापस आ रहा था। तभी सड़क पार करते समय विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया।

जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायल को उपचार के लिए हरदों सीएचसी भेजा। जहां इलाज के बाद हालत ठीक न होने पर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान देर रात उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share