उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम छेऊंका में शुक्रवार की दोपहर घर के बाहर काम कर रही 20 वर्षीय युवती पर सांड़ ने हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार छेऊंका गांव निवासी राकेश शुक्ला की पुत्री दीपाली शुक्ला घर के बाहर काम कर रही थी। इसी दौरान घूम रहे सांड़ ने उस पर हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई।

शोर-शराबा सुनकर आस-पास के लोगों ने किसी तरह सांड़ को भगाया और गंभीर हालत में युवती को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

