उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत ट्रेन की चपेट में आ जाने से वृद्ध सहित तीन लोगों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेजा है। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के देवीगंज मुहल्ला निवासी ओम प्रकाश पटेल का 38 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार पटेल वेल्डिंग का काम करता था। बताते हैं कि शुक्रवार की देर शाम वह घर वापस आ रहा था। तभी हरिहरगंज रेलवे गोदाम के समीप लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई। इसी प्रकार कोतवाली के ही रेल बाजार हरिजन बस्ती मुहल्ला निवासी स्व. राम गोपाल का 42 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार नगर पालिका में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात था। बताते हैं कि वह अपनी रिश्तेदारी में गया था। तभी लौटते समय अस्ती के समीप रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। उधर खागा कोतवाली क्षेत्र के पेरी गांव निवासी स्व. बुद्धू का 70 वर्षीय पुत्र मोतीलाल तीर्थ यात्रा के लिए मध्य प्रदेश के शहडोल जा रहे थे। बताते हैं कि शुक्रवार को वह पैसेंजर ट्रेन से कानपुर जाते समय मलवां के समीप चलती ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शवों को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेजा है। हादसे के बाद तीनों मृतकों के परिवारीजनों में कोहराम मच गया।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share