आज ग्राम पंचायत कोराइ PHC मे वी. एच. एन. डी मेला का आयोजन आशा, आंगनवाड़ी और एएनएम के द्वारा किया गया। वी. एच. एन. डी मेला का उद्देश्य समुदाय में स्वास्थ के प्रति जागरूकता लाना है। इस मेले में वी. एच. एन. डी में मनाए जाने वाले सभी दिवस का स्टाल लगाया गया। साथ ही वी. एच. एन. सी कमिटी के कार्यों के बारे में समुदाय को अवगत कराया गया। इसके साथ साथ बच्चें के होने से पहले से लेकर १८ वर्ष तक की स्वास्थ्य पर शिक्षा दी गई। रोगी अधिकार, एनआरसी, आरसीएच, एचआरपी और नज़दीकी क्रमवार स्वास्थ सेवा केंद्रों के विषय में जागरूकता प्रदान की गई। मेले में मातृ समूह की महिलाओं अथवा किशोरियों को खास तौर पर आमंत्रित किया गया जिसका गठन आर्थिक अनुसंधान केंद्र द्वारा किया गया है। इन महिलाओं को वी. एच. एन. डी सेवाए, स्तनपान और आरसीएच, टीकाकरण, फैमिली प्लानिंग, महावारी स्वच्छता पर बैठक करके सभी जानकारियां प्रदान की गई है, जिससे यह अपने गांव की बाकी महिलाओं और किशोरियों को जागरूक कर सके, विद्यालयों से बच्चियों का जुडाव बना रहे अथवा आशा एवं आंगनवाड़ी की सहायता कर सकें। वी. एच. एन. डी मेले का शुभारंभ तेलीयानी ब्लॉक के कोराइ PHC अधिक्षक डॉक्टर अतुल द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं सातवे माह के बच्चों के अन्नप्राशन करके किया गया। अधिक्षक अतुल ने बताया की “हमारी आशा एवं एनम बहनों के द्वारा दिए जाने वाली सेवाएं गांव में जाकर दी जा रही है। यह सेवाएं समुदाय के लिए है, जिसमे आपके सहयोग की आवश्यकता है। टीकाकरण की सारी प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक समझाया। वीएचएनडी के दिन अवश्य प्रतिभाग करे अथवा इसका पूर्ण लाभ ले। साथ ही उन्होंने माता एवं बच्चों के कई सरकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। आर्थिक अनुसंधान केंद्र द्वारा VHND का महत्व एवं इसकी जरूरतों को समुदाय के बीच प्रस्तुत किया गया। जिसमे अन्यप्राश, टीकाकरण और गोद भराई समारोह कराया गया अथवा पोषण विस्तार से चर्चा के गई वी एच एन डी सिर्फ टीकाकरण तक ही सीमित नही इसमें कई समारोह का आयोजन किया जाता है जिससे समुदाय मे जागरूक और स्वस्थ रह सके । वी. एच. एन. डी मेले मे कोराइ की 4 आशाएं, 5 आंगनवाड़ी और इस मेले में पैतालिस महिलाओं अथवा दस किशोरी की उपस्थिति रही। अधिक्षक डॉक्टर अतुल जी , ANM राम जानकी आशा संगिनी पुष्पा आशा उषा अनीता जी गीता जी संगीता, आगनाबाडी सीमा जी, नीलम, रमन, सुनीता आर्थिक अनुसंधान केंद्र के कम्युनिटी मोबिलाइजर प्रिया, ज्योति, ,अनीता अल्ताश संग उनकी जिला कार्यक्रम अधिकारी सोनाली केशरी उपस्थित रही।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share