उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को विच्छेदन के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार बकेवर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी राकेश कुमार का 19 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार गुरूवार की शाम बाइक से रिश्तेदारी में जा रहा था। जब वह इसी थाने के शाहजहांपुर के समीप पहुंचा तभी तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसी प्रकार हथगाम थाना क्षेत्र के कोतला गांव निवासी स्व. भोला का 60 वर्षीय पुत्र सीताराम बाइक से खखरेरू रिश्तेदारी में जा रहा था। जैसे ही वह पौली गांव के पास पहुंचा तभी तेज रफ्तार आ रही चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By