उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सातमील के समीप गुरूवार की रात बाइक व स्कूटी की भिड़ंत में महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के भैरमपुर गांव निवासी फूल सिंह लोधी का 28 वर्षीय पुत्र सोनू लोधी अपने चचेरे भाई अंशुमान पुत्र राजेश 25 वर्ष के साथ स्कूटी से निमंत्रण में जा रहा था।

जैसे ही यह लोग रात लगभग आठ बजे हुसैनगंज थाने के सातमील के समीप पहुंचे तभी बाइक में सवार चंद्र प्रकाश की 30 वर्षीय पत्नी राम प्यारी अपने 21 वर्षीय भतीजे सत्यम पुत्र राकेश के साथ निमंत्रण में इसी थाने के सरांय डरौला से वापस आ रहे थे। तभी दोनों बाइको की भिड़ंत हो गई। जिससे सोनू व राम प्यारी की घटनास्थल पर मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी 108 एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By