उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम बजहा कुटी अपने मायके आई 22 वर्षीय युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं मृतिका के पिता ने ससुरालीजनों पर मारने-पीटने का आरोप लगाया। जानकारी के अनुसार गुजरात प्रांत के जिला नौसरी थाना जलालपुर मुहल्ला घेलकड़ी निवासी रामराज पाल ने अपने पुत्र नरेंद्र की शादी तीन वर्ष पूर्व असोथर थाने के बजहा कुटी निवासी रूबी के साथ की थी। बताते हैं कि शनिवार की देर शाम मायके में ही इलाज के दौरान रूबी की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के पिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि शादी के बाद से ही किसी न किसी बात को लेकर उसकी पुत्री को मारते-पीटते थे। एक सप्ताह पूर्व उसकी पुत्री को ससुरालीजनों ने इतना मारा कि उसके अंदरूनी चोट लग जाने के बाद उसको मायके छोड़ गये। इलाज के दौरान रूबी की मौत हो गई। मृतका के पिता ने पति सहित पांच लोगों के विरूद्ध मारने-पीटने का आरोप लगाया है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
