उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के देहुली मोड़ के समीप बाइक सवार को विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार चार लोग घायल हो गये। घटना की सूचना सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार खागा कस्बा के मुहल्ला ब्राह्मणटोला निवासी देशराज का 50 वर्षीय पुत्र मोहनलाल अपनी 11 वर्षीय पुत्री आयुषी, 6 वर्षीय पुत्री पलक व पत्नी निर्मला के साथ बाइक पर सवार होकर निमंत्रण में जा रहे थे। जैसे ही यह लोग थरियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत देहुली मोड़ के समीप पहुंचे तभी विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे चारों घायल हो गये। घटना की सूचना सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर आयुषी की हालत गम्भीर देखते हुए कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर बाकी घायलो को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By