उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पखरौली में गाली-गलौज का विरोध करने पर दबंगों ने महिला को लाठी-डंडा व धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। उधर पुलिस सूचना के आधार पर मामले की तहकीकात कर रही है। जानकारी के अनुसार पखरौली गांव निवासी शेरा की 29 वर्षीय पत्नी निर्मला देवी अपने घर में बैठी थी तभी गांव के ही बबलू दुबे पड़ोसी की दुकान में बैठकर शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहा था। जब इसका विरोध महिला ने किया तो उसने अपने भाई बिज्जू दुबे, राम बाबू व मुन्ना पंडित के साथ आ धमका व गाली-गलौज करते हुए उसे लाठी-डंडा व धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया और फरार हो गये। पीड़िता थाने पहुंची जहां उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेज पुलिस घटना की तहकीकात कर रही है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
