उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के बरौरा मोड़ के समीप ट्रक ने विक्रम में टक्कर मार दिया। जिससे विक्रम में सवार पाँच लोग घायल हो गए। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ डॉक्टर इलाज कर रहे है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के धमइयापुर गाँव निवासी स्व. कधई का 65 वर्षीय पुत्र शवानी, उसकी 38 वर्षीय पुत्री शिव देवी पत्नी महेश निवासी थाना क्षेत्र के बरमदपुर गाँव व थाना क्षेत्र के देवमई गाँव निवासी अमर बहादुर की 35 वर्षीय पत्नी
और सदर कोतवाली क्षेत्र के मसवानी मोहल्ला निवासी स्व.बब्बन का 25 वर्षीय पुत्र नाजिम और बकेवर थाना क्षेत्र के बिजौली गाँव निवासी काली प्रसाद की 24 वर्षीय पत्नी रीना देवी सभी मलवा कस्बे से विक्रम में सवार होकर शहर आ रहे थे। जैसे ही उनका विक्रम थाना क्षेत्र के बरौरा मोड़ से आगे बढ़ा तभी ट्रक ने उनके विक्रम को जोरदार टक्कर मार दिया।
ट्रक की टक्कर से विक्रम पलट गया स्थानीयों ने सभी को विक्रम से बाहर निकाला। विक्रम में सवार कमोबेस सभी लोग घायल हो गए थे। लोगो ने घटना की सूचना सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची।
जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर व स्टॉप सभी का इलाज कर रहे है घायलो में बृद्ध शवानी और उसकी पुत्री शिव देवी को ज़्यादा चोट आई है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
