उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के चांदपुर थानां क्षेत्र के मटरू का डेरा मजरे इटरा गाँव के समीप यमुना नदी में नहाने गए युवक की नदी में डूबकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के मटरू का डेरा मजरे इटरा गाँव निवासी ललुआ का 32 वर्षीय पुत्र मनीष गाँव निवासी लाल सिंह के साथ गाँव के समीप स्थित यमुना नदी में नहाने गया था। नहाते समय गहरे पानी में जाने से उसकी डूबकर मौत हो गई।

घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जाँच पड़ताल कर रही है। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के ससुर कैलाश ने बताया गाँव के पास यमुना नदी में गाँव निवासी के साथ मनीष नहाने गया था। जब गहरे पानी मे वह डूबने लगा तो उसके साथी ने उसको बचाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिली और डूबकर मनीष की मौत हो गई।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

