उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के सिंधाव गांव में विवाहिता ने कमरे के अंदर फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया। जानकारी के अनुसार सिंधाव गांव निवासी शिवेंद्र की 20 वर्षीय पत्नी शिवानी उर्फ पायल ने कमरे के अंदर दुपट्टे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया। मृतका आपने मायके सिंधाव में पिता शिवप्रकाश के यहां एक वर्ष से रहती थी। पिता शिवप्रकाश रैदास ने बताया कि पुत्री की शादी 11 दिसंबर 2022 को शिवेंद्र के साथ दूध डेरी मोहल्ला भरुहा सुमेरपुर जिला हमीरपुर में हुई थी। तभी पिछले वर्ष शिवरात्रि के दिन यहां आ गई थी तबसे यही रह रही थी। इसके एक बेटी त्रिशा भी है जो की अभी छह माह की है। पिता ने बताया कि वह भट्ठे में मजदूरी करने चला गया था। तभी घर में मां अनीता देवी और बेटी थी। तभी अनीता ने बताया कि बेटी ने अपने को कमरे में अंदर से बंद कर लिया है। पुलिस को सूचना दिया ललौली पुलिस ने पहुंच कर कमरे के दरवाजे को तोड़कर पिता की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला। परिजनों की सूचना पर फारेंसिक टीम, नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

